For India, which has set a great example in the field of space science, once again those moments of glory are coming, when the whole world will look at India. India, which has measured the infinite heights of space, is once again preparing to take a high leap. ISRO Chief S. Somnath has announced a big good news for you in this direction. After successfully launching missions to the Moon and Mars, ISRO has now made its new target Venus i.e. Venus.
अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में बड़े ऊंचे-ऊंचे मिसाल कायम कर चुके भारत के लिए, एक बार फिर से गौरव के वो क्षण आने वाले हैं, जब पूरी दुनिया भारत को टकटकी लगाकर देखेगी। अंतरिक्ष की असीम उंचाइयां नाप चुका भारत, एक बार फिर से एक ऊंची छलांग लगाने की तैयारी में है। इस दिशा में आपके लिये एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा इसरो चीफ एस.सोमनाथ ने कर दी है। ISRO ने चांद और मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक मिशन शुरू करने के बाद, अब अपना नया टार्गेट वीनस यानि शुक्र ग्रह को बनाया है।
#ISROVenusMission #ISROtoLaunchMissionVenus #oneindiahindi