अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बड़े बाहुबली नेता अतीक अहमद और उसके करीबियों की करीब संपत्ति हर दिन नेस्तनाबूत की जा रही है....एक तरफ अतीक अहमद का साम्राज्य ध्वस्त हो रहा है दूसरी तरफ अतीक के दोनों बेटों अली और अमर को पुलिस हर तरफ तलाश रही है.