Pakistani Actress Hira Mani Kareena Kapoor को Body Shame करने पर Troll, WATCH VIDEO | Boldsky

Boldsky 2022-05-07

Views 4

A video of Pakistani actress Hira Mani is becoming very viral on social media. In which the actress said that taunting husbands are good, due to which women lose their weight. Along with this, the actress also body-shamed Bollywood diva Kareena Kapoor Khan. Hira Mani is being trolled for both her statements. Let us tell you what is the whole matter. What did Hira Mani say? Hira Mani and her husband were sitting in an interview. Where the actress while talking about her increased weight said – This time the weight that I have lost, I did not have any trainer. I only had one trainer, that was it. All the previous trainers were not able to do what it did to reduce my weight. I had gained a lot of weight. My weight was 64 kg. One day I saw my drama, so I said, who is this Aunt Badi Si? Come on son, I will drive you away. It again reduced my weight by 10 kg in 3 months. Whatever the trainer could not do, my mian did it.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी (Hira Mani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि ताने मारने वाले शौहर अच्छे होते हैं इससे महिलाएं अपना वजन कम कर लेती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान को बॉडी शेम भी किया. हिरा मानी को उनके दोनों ही बयानों के लिए ट्रोल किया जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.हिरा मानी और उनके पति एक इंटरव्यू में बैठे थे. जहां एक्ट्रेस ने अपने बढ़े हुए वजन पर बात करते हुए कहा- इस दफा जो मैंने वजन कम किया है मेरे पास कोई ट्रेनर नहीं था. मेरे पास बस एक ट्रेनर था वो ये था मानी. इसने जो मेरा वेट कम कराया वो पिछले जितने भी ट्रेनर थे नहीं करा पाए थे. मेरा वजन बहुत बढ़ गया था. मेरा वजन हो गया था 64 किलो. मैंने एक दिन अपना ड्रामा देख लिया था तो मैंने कहा ये कौन है आंटी बड़ी सी? बेटा चलो मैं तुम्हें भगाता हूं. इसने फिर मेरा वजन 3 महीने में 10 किलो कम कराया. जो कोई ट्रेनर नहीं कर पाया वो मेरे मियां ने किया.''ये मुझे इतने ताने देता है कहता है वो देखो कटरीना को, करीना को अब तो करीना मोटी हो गई, वो देखो दीपिका को. मैं कहती हूं मैं कटरीना, दीपिका नहीं हूं मेरे बच्चे हैं दो. लेकिन ये ताने देता है. मेरे ख्याल से ताने देने वाले शौहर अच्छे होते हैं वजन कम कर लेती हैं महिलाएं.''

#PakistaniActressBodyShameKareenaKapoor

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS