In summer, there may or may not be a cosmetic product in the bag, but sunscreen must be there. It protects us from the harmful rays of the sun and prevents sun tanning. Due to sun tanning on the skin, darkening of the skin, burning of the top layer of the skin, formation of dead skin cells and even this harmful sunlight also gives rise to skin cancer. This is the reason why it is advisable to go out in summers by covering more and more parts of the body. It is said that it is necessary to apply sunscreen on the areas which are coming in contact with the sun. So that the skin gets coverage and the direct effect of the sun cannot be on it. But does applying sunscreen once in the morning provide protection for the whole day? or need to be reinstalled. Or more than twice?
गर्मियों में बैग में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हो या ना हो, लेकिन सनस्क्रीन जरूर होना चाहिए। ये हमें सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और सन टैनिंग को रोकता है। धूप के कारण त्वचा पर टैनिंग होना, स्किन का डार्क होना, स्किन की ऊपर परत का जलना, डेड स्किन सेल्स का बनना और यहां तक कि ये हानिकारक धूप स्किन कैंसर को भी जन्म देती है। यही कारण है कि क्यूं गर्मियों में बॉडी के ज्यादा से ज्यादा हिस्सों को कवर करके बाहर निकलने की सलाह दी जाती है। जो हिस्से धूप के संपर्क में आ रहे हैं उनपर सनस्क्रीन लगाना जरूरी बताया जाता है। ताकि त्वचा को कवरेज मिल जाए और धूप का सीधा असर उसपर ना हो सके। मगर क्या सुबह एक बार सनस्क्रीन लगाने से दिनभर का सुरक्षा मिल जाती है। या दोबारा लगाने की जरूरत है। या फिर दो बार से भी ज्यादा? वीडियो में जानें चेहरे पर सनस्क्रीन बार बार लगाने से क्या होता है ?
#FaceParSunscreenBarBarLaganeSeKyaHotaHai