Poll strategist Prashant Kishor today stopped short of announcing a new party but said he would dedicate himself to bringing in a new dispensation in Bihar, his home state. Prashant Kishor announced a 3,000-km padyatra or march from October 2 to meet as many people as possible and called it a part of his mission to bring 'nayi soch, naya prayas in Bihar.
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी सियासी पारी को लेकर गुरुवार को बड़ा ऐलान किया । बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपनी राजनीतिक रणनीति का ऐलान करते हुए कहा कि मैं बता दूं कि मैं कोई भी राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहा हूं, कोई भी नई पार्टी नहीं बनाने जा रहा।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से मैं स्वयं पश्चिमी चंपारण गांधी आश्रम से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करूंगा बिहार के जिन लोगों से मिलना जरूरी है उनसे मुलाकात की जाएगी। उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करेंगे। बिहार के लोगों तक पहुंचना मुख्य काम है। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के सारे गांव, गली मोहल्ले तक पहुंचने का काम पूरा न कर लिया जाए, बिहार के हर उस व्यक्ति के घर जाएंगे, जो हमसे जुड़ना चाहता हैं।
#PrashantKishor
#CoalCrisis
#PowerCrisis
Prashant Kishor, Prashant Kishor Bihar Politics, Prashant Kishor PadYatra, 3,000 km padyatra Prashant Kishor, Prashant Kishor slogan nayi soch, naya prayas, Coal Crisis, Power Crisis, Coronavirus India update, Coronavirus XE Variant, प्रशांत किशोर, प्रशांत किशोर पद यात्रा, प्रशांत किशोर राजनीति पार्टी, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़