Politics has started over the incident of a 13-year-old girl inside the police station in Lalitpur, Uttar Pradesh. In this case, Congress leader Priyanka Gandhi has targeted the Yogi government and said that how the real reforms of law and order are being suppressed in the noise of bulldozers. He has said that strict steps will have to be taken to curb such incidents.
Uttar Pradesh के Lalitpur, में थाने के अंदर एक 13 साल की बच्ची से दु्ष्कर्म की घटना को लेकर सियासत शुरु हो गई है,इस मामले पर विपक्षी दल उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लगातार राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बुलडोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि इस तरीके की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.
#UttarPradesh #Lalitpur #PriyankaGandhi