The celebration of Eid (EID 2022) was celebrated with full enthusiasm in the country and the world. From common man to Bollywood celebs celebrated Eid in their own style. On the occasion of Eid, Arpita Khan Sharma, sister of Salman Khan, organized a grand party last night, in which many celebs associated with the industry attended. Arpita's party was illuminated with stars till late night. Kangana Ranaut grabbed everyone's attention the most at the party because this was the first time she was invited to a party at Salman's place.
देश-दुनिया में ईद (EID 2022) का जश्न पूरे जोर-शोर के साथ मनाया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने-अपने अंदाज में ईद सेलिब्रेट की। ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने बीती रात एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गेनाइज की, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए। अर्पिता की पार्टी देर रात तक सितारों से रोशन रही। पार्टी में सबसे ज्यादा कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने सभी का ध्यान खींचा क्योंकि यह पहला मौका था जब उन्हें सलमान के यहां किसी पार्टी में इन्वाइट किया गया। सलमान खा की बहन अर्पिता खान की पार्टी में तब्बू, कंगना रनोट, नेहा धूपिया, अगंद बेदी, संजय कपूर, शनाया कपूर, जैकलीन फर्नांडिज, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, तुषार कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
#ArpitaKhanEidParty2022