गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में जिंदगी से जुड़ी बहुत-सी प्रमुख बातें बताई गई हैं. जिसका पालन करने पर पूरा जीवन खुशियों से भरा जा सकता है. इस पुराण में मरने के बाद की भी जिंदगी के बारे में बताया गया है. जिसमें बताया गया है कि मनुष्य पृथ्वी पर जैसे भी कर्म करता है, उसे परलोक में वैसा ही फल मिलता है. इसके अलावा गरुड़ पुराण (Garuda Purana importance) में कुछ ऐसे कामों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें नहीं करना चाहिए. दरअसल, ये काम लोगों की उम्र (Garuda Purana for age) पर असर डालते हैं.
#GarudaPurana #GarudaPurana2022 #GarudaPuranaForAge #NewsNation