#Rewari #Accident #SchoolVan #Car #Collision
Rewari में Tuesday Afternoon बाद School Van और Car की जबरदस्त Collision में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक महिला और बच्चे समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। रामपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।