The festival of Akshaya Tritiya is an important festival of Hindu religion. This year this festival is falling on 26th April. According to religious belief, on the day of Akshaya Tritiya, by bathing in the holy river, worshiping and doing charity and charity, one gets the Akshaya fruit. Akshaya Tritiya festival holds special significance in Jain community too. People of Jain community also observe fast on this day. Let us know what is the importance of Akshaya Tritiya festival in Jainism. And how it is done.
अक्षय तृतीया का पर्व हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है। इस वर्ष यह त्यौहार 26 अप्रैल को पड़ रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से, पूजा-पाठ और दान-पुण्य के कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। जैन समुदाय में भी अक्षय तृतीया पर्व विशेष महत्व रखता है। इस दिन जैन समुदाय के लोग भी उपवास रखते हैं। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर्व का जैन पंथ में क्या महत्व है। और पारण कैसे किया जाता है ।
#AkshayaTritiya2022