स्पाइसजेट की रविवार को #Mumbai से दुर्गापुर की उड़ान को लैंडिंग के समय एयर टर्ब्यूलेंस की वजह से काफी असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद अब विमान के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें नजर आता है कि किस तरह एयर टर्ब्यूलेंस की वजह से विमान के अंदर सारी चीजें अस्त-व्यस्त हो गईं थी। वीडियो में दिखता है कि कई सामान फ्लोर पर गिरे हुए हैं। साथ ही सीट के ऊपर लगा ऑक्सीजन मास्क भी लटका हुआ है।
#Spicejet