#GujaratCongress के विधायक #JigneshMevani ने #Assam पुलिस की तरफ से अपनी गिरफ्तारी मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है। जिग्नेश ने #BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएमओ में बैठे कुछ भक्तों के द्वारा मेरे ऊपर FIR की गई। जिग्नेश मेवाणी ने कहा गुजरात में पेपर लीक, बड़ी ड्रग्स की बरामदगी आदि के मामले में कोई जांच नहीं हुई, पूछताछ नहीं। लेकिन मुझ पर एक ट्वीट पर मेरे ख़िलाफ़ FIR और गिरफ़्तारी हो गई।