शादी का बंधन सबसे पवित्र बंधनों में से एक होता है। अगर पति पत्नी के सोच, विचार और कदम सबकुछ मिल जाए तो दोनों को जिंदगी जीने का स्वाद ही आ जाता है। पति करण सिंह ग्रोवर संग ऐसी लाइफ जीते बिपाशा बसु को 30 अप्रैल को पूरे 6 साल हो गए हैं और कपल एक दूसरे के साथ बेहद खुश है। 6वीं सालगिरह पर बिपाशा-करण ने दोस्तों संग देर रात खूब पार्टी की और इस मौके पर एक्ट्रेस अपनी शादी का खूबसूरत वीडियो शेयर कर पति के लिए खास पोस्ट लिखा। एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए ये दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#Bipashabasu #Karansingh #Liplock