समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री के मोहम्मद आजम खान को ईद के पहले बड़ा झटका लगा है। उन्हें उनके 72वें और अंतिम मामले में गुरूवार को जमानत मिलने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। माना जा रहा था कि ईद से पहले आजम खान की रिहाई हो सकती हैं लेकिन रिहाई से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने आड़ंगा लगा दिया है, दरअसल शत्रु संपत्ति मामले में आजम खान के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इसी मामले में यूपी सरकार ने गुरूवार को हाईकोर्ट में कुछ और तथ्य पेश करने के लिए अर्जी दाखिल कर मोहलत मांगी है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए चार मई्, 2022 की तारीख मुकर्रर की है।
#SupremeCourt #AzamKhan #AzamKhan