कोटा, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोए कोटा व जयपुर की टीम ने 26 अप्रेल की देर रात जयपुर रोड पर ठीकरिया टोल प्लाजा पर ट्रक पकड़ा। ट्रक से 4069.600 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त किया। इस डोडा चूरे की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए है। उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि