'इंडियन आइडल' फेम सायली कांबले 24 अप्रैल को मंगेतर धवल संग शादी के बंधन में बंधीं हैं। कपल ने मराठी रीति रिवाज से खूब धूमधाम से शादी रचाई, जहां उनके कई फ्रेंड्स शामिल हुए। मराठी दुल्हन बनी सायली अपनी शादी में खूब जचीं, जिसकी तस्वीरों को फैंस ने खूब प्यार दिया। वहीं अब शादी के बाद सिंगर ने नई फैमिली संग आउटिंग पर निकली है जिसकी वीडियो उन्होंने शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।
#Saylikamble #Outing #Family