महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सवाल, क्‍या बीजेपी के बिछाए जाल में फंस गई शिवसेना?| Shivsena BJP|

Amar Ujala 2022-04-27

Views 1

#LoudSpeakerInMaharastra #RajThakrey #HanumanChalisa #MaharastraPolitics

महाराष्ट्र की सियासत में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर ने इस कदर जोर पकड़ा है कि विश्वभर में उसकी चर्चा हो रही है।बवाल और सवाल दोनों साथ ही चल रहे हैं। नवनीत राणा और उनके पति को अरेस्ट करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या बीजेपी के बिछाए जाल में शिवसेना फंस गई है। विश्लेषकों का मानना है कि अगर राणा दंपत्ति मातोश्री के बाहर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ भी लेते तो क्या था। सारा विवाद 10 मिनट में खत्म हो जाता। किसी को पता भी न चलता। लेकिन अब बैठे बिठाए नवनीत और उनके पति को बेवजह की शोहरत मिल गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS