विक्रम भट्ट की फिल्म से अविका गौर की हो रही है बॉलीवुड में एंट्री, लोग कर रहें हैं इस बात पर कमेंट्री

NN Bollywood 2022-04-26

Views 50

टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor)ने बेहद कम उम्र में अपनी पहचान बना ली थी. उन्होंने (Avika Gor)अपने शो बालिका वधू (Balika Vadhu)से घर- घर पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक सीरियल किए हैं.  इसके साथ ही उन्होंने साउथ  इंडस्ट्री में भी अपनी गजब की पहचान बनाई है. टीवी और साउथ में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस अदाओं का जलवा अब बॉलीवुड में भी दिखाएंगी. दरअसल, अविका अब विक्रम भट्ट की फिल्म में काम करने को तैयार हैं.  इस बात की जानकारी विक्रम भट्ट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
 
#AvikaGor #BollywoodDebut #AvikaGorBollywoodDebut #AvikaGorBalikaVadhu

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS