यूक्रेन में जंग छिड़े दो माह से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बयान से दुनिया फिर चौंक गई। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ बातचीत जारी रहेगी, लेकिन तीसरे विश्व युद्ध का असल खतरा कायम है। उन्होंने यह बात अमेरिका द्वारा यूक्रेन को हथियारों की खेप भेजने के वादे के मद्देनजर चेताते हुए कही।