Some people eat anything mixed with curd, it is sometimes tasty to do so, but do you know that sometimes it can also be harmful for your health. As some things should not be consumed with curd, there are many people who eat onions with great fervor in curd. While some people consume milk with curd, doing so can harm your health. Know what is the harm to the body by eating onion with curd. Also, know that consuming other things with curd can harm health.
दही के साथ कुछ लोग कुछ भी मिलाकर खा लेते हैं, ऐसा करना कई बार स्वादिष्ट तो होता है लेकिन क्या आपको पता है कई बार ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है. जैसे कि दही के साथ कुछ चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो दही में प्याज डालकर खूब चाव से खाते हैं. वहीं कुछ लोग दही के साथ दूध का सेवन करते हैं, ऐसा करना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. जानिए दही के साथ प्याज को खाने से शरीर को क्या नुकसान होता है. साथ ही जानिए कि दही के साथ किन-किन और चीजों का सेवन करना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
#OnionCurd