एक्ट्रेस नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के बेटे 14 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग शादी के बंधन में बंधे हैं। कपल की शादी परिवार की मौजूदगी के बीच पूरे रीति रिवाजों के अनुसार हुई, लेकिन इस मौके पर परिवार को दिवंगत ऋषि कपूर की कमी खूब खली। रणवीर कपूर शादी के रस्मों के वक्त अपने पापा को खूब याद करते नजर आए।
#Neetukapoor #AliaBhatt #Rishikapoor