सूत्रधार में आज देखिए कि आखिर मप्र की सियासत में क्यों अहम है तेंदूपत्ता की सियासत... आखिरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में अमित शाह के आने की सियासी वजह क्या है और कैसे एक तेंदूपत्ता ने अस्सी के दशक में एमपी की सियासत को बदल दिया था...? साथ ही देखिए कि सीएम के कार्यक्रम में बिजली गुल होने के बाद क्यों गरमाई सियासत और ज्यादा खपत न होने के बाद भी मप्र क्यों बढ़ रहा है बिजली संकट की तरफ...।