दिल्ली की जहांगीरपुरी में बुधवार को अतिक्रमण पर बुलडोज़र चला था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद ये अभियान रुक गया. गुरुवार को कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा. इस बीच जहांगीरपुरी में माहौल कैसा रहा, सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच ग्राउंड रिपोर्ट.
वीडियो: अभिनव गोयल और शाहनवाज़ अहमद
#jahangirpuriviolence #jahangirpuri #bulldozer
* जिन खबरों, तस्वीरों और दावों पर आपको हो शक, हम आपके लिए करेंगे उनकी परख. बीबीसी फ़ैक्ट चेक है आपके साथ. बस भेजिए WhatsApp मैसेज 9811520111 पर. बीबीसी फ़ैक्ट चेक यानी सच की कसौटी