रायपुर, 20 अप्रैल। बुधवार को रायपुर में दिल्ली सरकार में मंत्री और छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी बदलबों छत्तीसगढ़ के नारे के साथ सरकार बनाएगी। राय ने कहा कि उनकी पार्टी 2023 केअंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारीशुरू कर चुकी है। आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव जीतने के बाद छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए मेहनत करेगी। गोपाल राय ने कहा कि बदलबो छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आप छत्तीसगढ़ के हर गांव और मोहल्लों में जाकर पार्टी का प्रचार करेगी।वही दिल्ली सरकर के मंत्री गोपालराय ने दिल्ली दंगे को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा ।