Lal kitab Remedies : लाल किताब में ग्रहों से संबंधित तमाम कष्टों से मुक्ति पाने के उपाय हैं... चाहे बात ग्रहों को शांत करने की हो... या ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने की हो... लाल किताब (Lal Kitab Upay) में सभी बातों का वर्णन किया गया है... इस वीडियो में देखिए मंगल ग्रह के उपायों के बारे में, अगर अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ या नकारात्मक स्थित हैं, तो इन उपायों को करने से आप मंगल ग्रह के नेगेटिव प्रभाव में कमी ला सकते हैं...