उम्मेसागर बांध की पाळ पर झाड़-झंझाड़ नींव को खोखली कर रहे हैं। मरम्मत पर करोड़ों खर्च के बाद भी पाळ पर बड़े पेड़ बांध के लिए घातक हो रहे हैं। इनको नजरअंदाज करने से लापरवाही भारी पड़ सकती है। पेड़ों की जड़ों में कीड़े-मकोड़ों और चूहों ने जगह बना ली है।