बच्चे की डिलीवरी के बाद दिखा Bharti Singh के पति Haarsh Limbachiyaa का रंग! कही ये बात

NN Bollywood 2022-04-19

Views 258

भारती सिंह (Bharti Singh) कॉमेडी जगत का जाना-माना नाम हैं. वो और उनके पति बीते काफी समय से अपने बच्चे को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. गौरतलब है कि बच्चा होने पर कपल ने काम से थोड़ा ब्रेक लिया था. जिसके बाद न्यू बॉर्न बेबी के 12 दिन के होने पर अब वो दोनों एक बार फिर काम पर लौट आए हैं. ऐसे में एक बार फिर 'द खतरा खतरा शो' पर कपल की मस्ती देखने को मिल रही है. इस बीच हाल ही में कहा जा रहा है कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पार्ट टाइम शादी (Haarsh Limbachiyaa Bharti Singh part time married) में हैं. बता दें कि ये खुलासा हर्ष ने खुद किया है. उनकी ये बात लोगों को हैरान कर रही है. जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 
 
#BhartiSingh #HaarshLimbachiyaa #TheKhatraKhatraShow #Hunarbaaz 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS