#Hinduculture #Maharashtra #DevendraFadnavis
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मंदिर जाने के बाद कई नेता न केवल मंदिर जाने लगे हैं, बल्कि चंडीपाठ और हनुमान चालीसा का पाठ भी करने लगे हैं। जबकि पहले उन्हें लगता था कि मंदिर गए तो धर्मनिरपेक्षता खतरे में पड़ जाएगी। हमारी संस्कृति की जड़ें काफी गहरी हैं। इसलिए अंग्रेजों ने भी इस पर प्रहार करने का प्रयास किया, लेकिन हमारी परंपरा अक्षुण्ण है। अब तो डीएनए एक्सपर्ट भी सप्रमाण बताते हैं कि हमारी संस्कृति सबसे पुरानी है।