#TheSootr #ThesootrLive #दसूत्र
शाजापुर के किसान घासीराम अपनी खुद की जमीन के लिए सिस्टम से जंग लड़ रहे हैं, घासीराम को सरकार ने ही पट्टे पर जमीन दी थी लेकिन दबंगों ने जमीन पर कब्जा किया, घासीराम का आरोप है कि सिस्टम में बैठे अधिकारी दबंगों का साथ दे रहे हैं, कई जगह शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।