UP के Etah में जलेसर कस्बा है. यहां खुदाई के दौरान बड़े मियां की दरगाह के पास शनिदेव और हनुमान जी की मूर्ति निकलने के बाद वहां उमड़े जनसैलाब ने पूजा अर्चना शुरू कर दी है. संयुक्त रूप से जमा हुई भीड़ पूजा अर्चना करने में जुटी हुई है. हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है. पुलिस चौकी के निर्माण को लेकर के वहां खुदाई की जा रही थी.
#UttarPradesh #Etah #excavationnearDargah #Dargah #UPNews