समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का सबसे बड़ा मुस्लिम चेहरा हैं आज़म खान (azam khan) और आज़म खान के सबसे करीबी माने जाते हैं उनके मीडिया सलाहकार फ़साहत अली ख़ान (Fasahat Ali Khan)...जब से फसाहत अली खान ने खुले मंच से अखिलेश (Akhilesh Yadav) पर सवाल उठाएं हैं तभी से मायावती (Mayawati) के प्लान एम (PLAN M) की चर्चा भी होने लगी है और कई शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burq) जैसे नेता भी सवाल उठाने लगे हैं. अब सवाल ये है कि मुसलमानों में बेचैनी क्यों है. क्या मुसलमान नया विकल्प तलाशना शुरू कर चुका है.