अतुल अग्रवाल, सागर. यहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं बीते 7 मार्च से लगातार आंदोलन कर रही हैं, धरने पर बैठी हैं। 15 अप्रैल को यहां घटनाक्रम अचानक बदल गया। इलाज के दौरान दूसरी कार्यकर्ता की मौत हो गई। 14 अप्रैल को तीन मढ़िया स्थित आंदोलनस्थल पर शहनाज बानो बेहोश होकर गिर गई थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। शहनाज को हार्टअटैक आया था, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 8 दिन पहले एक आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती अहिरवार की भी मौत हो गई थी। दो मौतों को लेकर महिला कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है।