सूत्रधार में आज देखिए कि जिस कंपनी पर भोपाल का कचरा साफ करने की जिम्मेदारी है वो गांवों में कचरे के पहाड़ तैयार कर रही है और जिम्मेदारों को सुध ही नहीं है। इसके साथ ही नर्मदा नदी में मशीनों से खनन प्रतिबंधित है बावजूद इसके सीहोर जिले में ठेका लेने वाली कंपनी रात के अंधेरे में नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। साथ ही देखिए अंबेडकर जयंती पर किस तरह से बीजेपी और कांग्रेस ने एससी वर्ग को साधने की कोशिश की...। इसके साथ ही होंगी कुछ अन्य खबरें।