Apart from security, Ranbir has kept a special request in his marriage. They do not want the song of their films to play in the wedding. A source said that on April 13, during the Mehndi ceremony, Ranbir was asked whether any songs from Ranbir's films like Yeh Jawaani Hai Deewani or Ae Dil Hai Mushkil should be played during the ceremony. On this Ranbir laughed and said 'No Chance'.
सिक्योरिटी के अलावा रणबीर ने अपनी शादी में एक खास रिक्वेस्ट रखी है. वे नहीं चाहते कि शादी में उनकी फिल्मों का गाना बजे. एक सूत्र ने बताया कि 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी के वक्त रणबीर से पूछा गया था कि क्या सेरेमनी के वक्त ये जवानी है दीवानी या ऐ दिल है मुश्किल जैसी रणबीर की फिल्मों का कोई गाना बजाया जाए. इसपर रणबीर ने हंसने हुए कहा 'No Chance'
#Aliaranbirwedding #Ranbirkibaraat