#IndianArmy #GeneralMMNaravane #National Defense University
सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बलों पर खर्च एक ऐसा निवेश है जिस पर पूरा रिटर्न मिलता है और इसे अर्थव्यवस्था पर बोझ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। एक राष्ट्र शेयर बाजार को मिटाने वाले और हजारों निवेशकों को दिवालिया करने वाले झटकों से तभी उबर सकता है, जब उस देश के सशस्त्र बल मजबूत होते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में '1971 के युद्ध के पचास साल: दिग्गजों के अनुभव,' किताब के विमोचन के अवसर पर यह बात कही।