An accused of stealing cash and jewelery worth Rs 2.4 crore from actress Sonam Kapoor's Delhi residence has been caught by the police. A nurse and her husband have been arrested for theft. Together, on February 11, both of them carried out this incident of theft. According to the police, Aparna Ruth Wilson looks after Sonam's mother-in-law at her house, while Aparna's husband Naresh Kumar Sagar is an accountant in a private firm in Shakarpur. Sonam Kapoor and her husband Anand Ahuja had filed a burglary report at their house on Amrita Shergil Marg on February 23. Based on the complaint, the police registered an FIR at Tughlaq Road police station and started investigation. A senior police official said that the Crime Branch of Delhi Police along with a team of Special Staff Wing of New Delhi district conducted raids at Sarita Vihar on Tuesday night. The police team caught Aparna Wilson and her husband. Both are 31 years old.
अभिनेत्री सोनम कपूर के दिल्ली स्थित आवास से 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने का आरोपी पुलिस के हाथ लग गया है। एक नर्स और उसके पति को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मिलकर 11 फरवरी को चोरी की इस घटना को अंजाम दिया था।पुलिस के मुताबिक, अपर्णा रूथ विल्सन सोनम के घर में उनकी सास की देखभाल करती हैं, जबकि अपर्णा का पति नरेश कुमार सागर शकरपुर में एक निजी फर्म में एकाउंटेंट है। सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा ने 23 फरवरी को अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नयी दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की। पुलिस की टीम ने अपर्णा विल्सन और उसके पति को पकड़ लिया। दोनों की उम्र 31 साल है।
#SonamKapoorDelhiHouseTheif