भगवान हनुमान (lord hanuman) का सिर्फ नाम लेने से ही बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं. कई लोग बजरंगबली (bajrangbali) को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखते हैं. लेकिन, हनुमान जी की पूजा को लेकर कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. अगर आप उन नियमों के अनुसार पवन पुत्र हनुमान की पूजा करते हैं तो ही हनुमान जी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वो नियम (hanuman ji puja niyam) कौन-से हैं.
#HanumanJayanti2022 #HanumanJiPujaNiyam #BajrangbaliPuja #NewsNation