Yogi Bulldozer: उत्तर प्रदेश में इस वक्त अपराधियों को पुलिस की गोली से ज्यादा योगी के बुलडोजर (Bulldozer Baba) से डर लगता है. योगी के दोबारा सत्ता में आने के बाद से ही बुल्डोजर गरज रहा है. मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबियों लेकर अतीक अहमद (ateeq Ahmed) तक सभी बुल्डोजर के रडार में है. लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा है नाहिद हसन का, क्यों देखिए स्पेशल रिपोर्ट में समझिए.