आज के सूत्रधार में देखिए कि कैसे हिंसा की आग में झुलसा निमाड़। मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी को हिंसा हुई थी। इसमें एसपी सहित बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। अब इस मामले पर राजनीति होने लगी है। इसके साथ ही देखिए कि उमा भारती ने तय किया है कि जब तक सोमेश्वर महादेव मंदिर का ताला नहीं खुलेगा, तब तक वो अन्न ग्रहण नहीं करेंगी। लेकिन रायसेन के अलावा ऐसे और कौन से मंदिर हैं, जहां किसी-न-किसी बात को लेकर विवाद है। इसके बाद देखिए कि कुछ दिनों पहले सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के साथ पार्टी के बड़े नेताओं की चार घंटे तक चली मीटिंग में क्या हुआ था। इसके अलावा होंगी कुछ अन्य खबरें।