Telangana Chief Minister K Chandrashekar Rao on April 11, held a sit-in protest with TRS party leaders in Delhi to demand imposition of ‘one nation-one food grain procurement policy’. During the protest, the minister urged Prime Minister Narendra Modi to frame a new agriculture policy and said that Telangana is demanding its right.
केंद्र सरकार की धान खरीद की पॉलिसी का विरोध जारी है. इसी बीच टीआरएस ने सोमवार को दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया. इसमें तेलंगाना के सांसदों, एमएलसी और अन्य नेताओं के साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए. राकेश टिकैत के साथ ही धरने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पहुंचे. धरने को संबोधित करते हुए के चंद्रशेखर राव ने कहा कि वो केंद्र सरकार की धान खरीद की नीति के खिलाफ हैं.
#kcrprotest #telanganacmkcr #rakeshtikait