Shocking news is coming out from the entertainment world. Noted actor and screenwriter Shiva Kumar Subramaniam has passed away. The news of his death has shocked everyone. It is known that he was awarded the Filmfare Award for Best Screenplay for Parinda and Best Story for Hazaaron Khwaishein Aisi.
एंटरटेनमेंट जगत से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जाने माने एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मालूम हो कि परिंदा के लिए उन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले और हजारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी के फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
#ShivKumarSubramaniam