फिल्म दसवीं की एक्ट्रेस निमरत कौर की तारीफ में अमिताभ बच्चन ने लिखे मीठे बोल

NN Bollywood 2022-04-10

Views 20

फिल्म दसवीं (Dasvi Movie) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म के एक्टर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लोग भी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे. वहीं इन सब से हटकर एक और बात ने सभी ध्य़ान खीच रखा है. जिसे देखखर हर कोई हैरान है. दरअसल, हुआ यूं कि एक्ट्रेस निमरत कौर की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)ने भी उनकी तारीफ के पुल बांध दिए हैं. बिग बी की तारीफ से एक्ट्रेस काफी खुश हैं. एक्ट्रेस ने भी कई इंटरव्यू के दौरान शहंशाह की जमकर तारीफ की हैं.
 
 
#DasviMovie #AmitabhBachchan #AmitabhBachchanViralNews #NimratKaur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS