पाकिस्तान में विपक्ष ने इमरान के खिलाफ ऐसा चक्रव्यूह रचा की कप्तान की कुर्सी और किस्मत दोनों पर संकट के बादल मंडराने लगे....इमरान की कुंडली में जो ग्रहण लगा है उसके पांच मुख्य किरदार है....जिन्होंने मिलकर इमरान को सियासी दलदल में धकेला है...आज आपको इन्हीं पांच किरदारों के बारे में बताते हैं...की ये कौन है और इमरान के इतने बड़े विरोधी क्यों हैं.