Sonam Kapoor House से 1.41 Crore Theft, Jewellery Cash चोरी में नौकरों पर शक | Boldsky

Boldsky 2022-04-09

Views 1

Bollywood actress Sonam Kapoor, who was in the news for her pregnancy, disappeared from the house of crores. Thieves siphoned off jewelery and cash worth Rs 1.41 crore from his Delhi house. The family of the actress has lodged a complaint at Tughlaq Road police station.Tughlaq Road Police Station has intensified the investigation by registering a case. In the complaint given by Sonam's mother-in-law Sarla Ahuja, it was said that jewelery worth Rs 1.40 crore and cash of Rs 1 lakh were stolen from the almirah of her room. He had checked the jewelery about two years ago, then it was kept in the cupboard, now it is all missing.Sonam's husband Anand Ahuja's grandmother lives in this bungalow with her son Harish Ahuja and daughter-in-law Priya Ahuja. Sarla Ahuja along with manager Ritesh Gaura reached Tughlaq Road police station on 23 February and complained that. Due to the high profile of the case, the police had kept it under wraps till now.

अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के घर से करोड़ों का समान गायब हो गया। उनके दिल्ली वाले घर से चोरों ने 1.41 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ कर लिया। एक्ट्रेस के परिवार ने तुगलक रोड थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। सोनम की ददिया सास सरला अहूजा की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि उनके कमरे की अलमारी से 1.40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी व एक लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं। उन्होंने उन्होंने करीब दो साल पहले ज्वेलरी को चेक किया था, तब अलमारी में रखी हुई थी, अब वह सब गायब है। सोनम के पति आनंद अहुजा की दादी इस बंगले में अपने बेटे हरीश अहूजा व बहू प्रिया अहूजा के साथ रहती हैं। सरला अहूजा मैनेजर रितेश गौरा के साथ 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने पहुंची और शिकायत दी कि। मामला बेहद हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने इसे अभी तक दबा रखा था। पुलिस के मुताबिक घर में 25 नौकर, 9 केयर टेकर के अलावा चालक और माली व अन्य कर्मचारी काम करते हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। करीब एक साल के सीसीटीवी फुटेज भी कंगाले गए हैं लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सोनम कपूर की ससुराल 22 अमृता शेरगिल मार्ग पर है।

#SonamKapoorHouseTheft

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS