TV Power Couple Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary Baby Girl Grand Welcome Home Coming Video Viral. Debina shares the video thanking friends and family for organizing grand home coming celebration for the newly parents and the baby girl.
टीवी के जाने माने कपल देबीना गुरमीत के घर नन्हीं परी का जन्म हाल ही में हुआ है । इसी बीच देबीना बनर्जी के बेटी के साथ अस्पताल से वापसी के बाद परिवार और दोस्तों ने मिलकर बेटी के स्वागत में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया । देबीना ने बेटी के ग्रैंड वेलकम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अब हमें पता है कि सजावट किस रंग से करनी है और वो रंग है गुलाबी ।
#DebinaBonnerjeeBabyGirlGrandHomeComingVideo