Sapna had told that initially she had made a lehenga for performance. This lehenga of Sapna was special and different. Sapna's body was not being covered by it.This was the time when girls used to come wearing backless lehenga to the Haryanvi Orchestra. So then Sapna stopped wearing lehenga and started wearing suit.
सपना ने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने परफॉर्मेंस के लिये लहंगा बनवाया था. सपना का ये लहंगा खास और अलग हटकर था. बस उससे सपना की बॉडी कवर नहीं हो रही थी.ये वो वक्त था जब हरियाणवी ऑस्केस्ट्रा में लड़कियां बैकलेस लहंगा पहनकर आया करती थीं. इसलिये फिर सपना ने लहंगा पहनना छोड़ दिया और सूट पहनना शुरू किया.
#Sapnachaudhary