--दो वर्ष बाद मेले में पहुंचे लोग, उठाया लुत्फ
मेरियाखेड़ी/बारावरदा. यहां ग्राम पंचायत खेड़ा नारसिंह माता का दो दिवसीय मेला गुरुवार से शुरू हो गया। गत दो वर्ष से कोरोना के कारण मेले का आयोजन नहीं किया गया था। ऐसे में दो दिवसीय मेले में पहले दिन कर्ई गांवों से लोग पहुंचे