देश में कभी प्याज के दाम पर सरकार पलटने के मामले हुए है, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में प्याज के बाद अब लहसुन के दाम धड़ाम से नीचे गिरे तो किसान की आंख में आंासू आ गए। पहले जी भरकर रोया, फिर ढ़ोल मंगवाकर लहसुन पर ही जमकर नाचा। अब वीडियो वायरल हो रहा है