अरबों खर्च करके भी देरी से चल रही हैं Indian Railway की 31% ट्रेनें | CAG Report on Indian Railways

Jansatta 2022-04-07

Views 748

CAG Report on Indian Railways 2022: भारतीय रेलवे में 2.5 लाख करोड़ खर्च करके भी लेट लतीफी का शिकार बनी हुई है। कैग रिपोर्ट (CAG report on indian railways 2022) में कहा गया है कि 478 सुपरफास्ट ट्रेनों में 123 यानी 26 प्रतिशत की गति निर्धारित 55 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है। आलम ये है कि 15 मिनट की देरी से चलने वाली ट्रेनों के रेलवे सही समय (Right Time) पर चलने वाली ट्रेन मानती है। कैग ने ये भी कहा है कि ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (DFCCIL), विश्व बैंक (World Bank) के कोष का पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर सकी, जिसकी वजह से 16 करोड़ रुपये के प्रतिबद्धता शुल्क का भुगतान करना पड़ा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS