#Rewari #Car #HitAuto #Accident
Rewari में circular road पर मंगलवार की रात एक car driver ने auto को Hit मार दी। इसके बाद Uncontrolled car rammed into an electric pole । इसके पहले कार चालक ने कुछ और वाहन चालकों को टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बच गए। इस हादसे में ऑटो चालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था।